Maintenance work : Pune-Daund railway track to be closed for 3 hrs every day in July

Share this News:

पुणे मण्डल द्वारा पुणे- दौंड खण्ड के बीच रेलपथ के रखरखाव तथा मरम्मत का कार्य दिनांक 01.07.2018 से 27.07.2018 तक करने का निर्णय लिया गया था जो अब दिनांक 01.07.2018 से 31.07.2018 की अवधि में हर दिन दोपहर तीन घंटे के लिये किया जाएगा । जिसके परिणामस्वरुप पुणे एवं दौंड के बीच कुछ अन्य गाडियां भी आंशिक रुपसे निम्नप्रकार से प्रभावित होंगी :-

पुणे से दौंड के लिये 14.40 बजे चलनेवाली गाडी संख्या 71409 रद्द कर दी गयी है।

गाडी संख्या 17013 पुणे- हैद्राबाद एक्सप्रेस सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को पुणे एवं पाटस स्टेशनों के बीच लगभग 1 घंटा 10 मीनट रुकी रहेगी।

गाडी संख्या पुणे- निजामाबाद पैसेंजर पुणे-दौंड के बीच रद्द रहेगी।

गाडी संख्या 07618 पनवेल- नांदेड एक्सप्रेस रविवार को पुणे एवं पाटस स्टेशनों के बीच लगभग 1 घंटा 50 मीनट रुकी रहेगी।

गाडी संख्या 51452 बारामती –पुणे पैसेंजर एवं गाडी संख्या 51421 पुणे – निझामाबाद पैसेंजर गाडियां पुणे-दौंड एवं दौंड- पुणे के बीच आंशिक रुपसे रद्द रहेंगी।

गाडी संख्या 11046 अमरावती – पुणे एक्सप्रेस मंगलवार को दौंड स्टेशन पर लगभग 50 मिनट तक रुकी रहेगी ।

गाडी संख्या 17014 हैद्राबाद – पुणे एक्सप्रेस ( बुधवार) एवं गाडी संख्या 11046 अप अमरावती – पुणे एक्सप्रेस ( रविवार) को दौंड स्टेशन पर 1घंटा 50 मिनट तक रुकी रहेगी।

गाडी संख्या 17014 हैद्राबाद – पुणे एक्सप्रेस (सोमवार एवं शनिवार) को दौंड स्टेशन पर 1घंटा 15 मिनट तक रुकी रहेगी।

गाडी संख्या 01656 जबलपूर – पुणे विशेष गाडी सोमवार को दौंड स्टेशन पर 50 मिनट तक रुकी रहेगी।

रेल प्रशासन यात्रियों को होनेवाली असुविधा के लिये खेद प्रकट करता है तथा यात्रियों से सहयोग की अपील करता है।